The Pen

The Pen
The Power of Pen !!!
Showing posts with label मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों. Show all posts
Showing posts with label मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों. Show all posts

Monday, August 15, 2011

मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों


मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों 
नहीं तो भ्रष्ट नेताओ के तले रोंदा जायेगा

हो सके तो लूट ले देश को जमकर तू
तेरा बाल भी बांका कोई न कर पायेगा 

जमा कर देना स्विस बैंक में करूड़ों तू
तुझे जेल में भी नेता बिरयानी खिलायेगा 

हाँ नरसंघार कर सके तू अगरबे में अगर
PM से ज्यादा सुरक्षा तुझे मिल जायेगा

मत कर तू अपने देश से प्रेम ऐ देशवासियों 
नहीं तो भ्रष्ट नेताओ के तले रोंदा जायेगा  

--- स्वरचित ---